गाजीपुर : पति और देवर से फोन पर झगड़ा होने के बाद महिला ने अपने तीनों बच्चों को चाय में जहर मिलाकर पिला दिया था, इससे उसके तीनों बच्चों की मौत हो गई। तीन बच्चों की मौत सुनकर पिता और उसके परिवार वाले जब गाजीपुर थाना इलाके के ढढनी भानमल राय गांव पहुंचे तो हर किसी के आंख से आंसू नहीं रूक रहे थे, पिता बस एक ही शब्द कह रहा था, हाय रे यह तूने क्या कर डाला। बच्चों के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया।
यह है पूरा घटनाक्रम….
आपकों बता दे कि गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के साईत बांध निवासी सुनीता देवी अपने तीन पुत्रों बब्बी उर्फ हिमांशु 11 प्रियांशु उर्फ पीयूष 8 शेरू 3 और एक पुत्री दिव्यांशु 7 माह के साथ रक्षाबंधन के दिन मायके ढढनी भानमल राय गांव आई हुई थी। करीब दो दिन पूर्व उसकी मोबाइल पर पति बालेश्वर यादव और देवर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिससे वह दुखी थी। इसके बाद उसने गुस्से में दोनों पुत्रों बब्बी उर्फ हिमांशु व प्रियांशु और पुत्री दिव्यांशु को चाय में जहर मिलाकर दे दिया। तीनों मासूम की हालत गंभीर होने पर मायके के लोग उन्हें इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गए। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उनको जिला अस्पताल भेज दिया।
इलाज के दौरान प्रियांशु उर्फ पीयूष की मौत हो गई। जबकि बड़े पुत्र बब्बू उर्फ हिमांशु और पुत्री दिव्यांशु की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बीएचयू रेफर कर दिया। वहां दोनों बच्चों की मौत हो गई। घटना के दौरान शेरू अपनी नानी अकाली देवी के साथ गांव में किसी के घर गया था, जिससे उसकी जान बच गई। आरोपी महिला को ससुराल और मायके के गांव के लोग कोसते नजर आए।
बच्चों का शव देखकर बदहवास हुआ पिता….
इस घटना की खबर पाकर मंगलवार को मृतक बच्चों का पिता गुड़गांव से साईत बांध गांव पहुंचा। बच्चों का पिता बालेश्वर यादव अपनों को देख कर फफक कर रो पड़ा। तीनों बच्चों के शव देख लोगों का कलेजा फटा जा रहा था। घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। बलेश्वर ने बताया कि फोन पर हुई बात पर पत्नी सुनीता द्वारा खर्च की अधिक मांग करने पर मैंने असमर्थता की बात कही थी। ग्रामीणों ने बताया कि घर की स्थिति ठीक नहीं है। बालेश्वर यादव का छोटा भाई घर में ही एक किराने की दुकान चलाता है। दोनों भाइयों का परिवार संयुक्त है। जर्जर मकान में ही दोनों का परिवार रहता है। आसपास के लोगों का क हना है कि आरोपी महिला शुरू से ही झगड़ालू प्रवृत्ति की रही है।