कानपुर। कानपुर में अपने प्रेमी के साथ मिलकर मां-बाप की हत्या करवाने वाली बेटी ने अपने प्रेमी को धोखा दिया। गोद ली हुई बेटी के प्रेमी ने पुलिस के सामने जो बयान दिया उससे हर कोई हैरान है। हत्यारोपी सैनिक को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। उसे ऑन ड्यूटी पकड़ा गया। उसे ट्रेन से कानपुर लाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया, ”प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए हत्या की गई। सैन्यकर्मी राहुल ने ही हत्याकांड की साजिश रची थी। उसने अपने भाई रोहित को प्रेमिका कोमल के घर भेजा। दंपती की गला रेतकर हत्या कराने के बाद पुलिस को गुमराह करने की कोशिश हुई। मगर सीसीटीवी के सबूतों से कहानी खुल ही गई।”
सगे भाई ने दिया धोखा
पुलिस के हाथ लगे सेना के जवान ने कहा,”जिस प्यार के लिए इतना सब किया। उसी ने धोखा दिया। कोमल और सगे भाई से भी ऐसी उम्मीद नहीं थी। मेरे प्यार ने मेरे ही भाई से संबंध कैसे बना लिए?” राहुल ने ऑनलाइन कानपुर मर्डर से जुड़ी खबरें पढ़ी थीं। उसमें उसको कोमल और उसके भाई के संबंध बनाने के बारे में पता चला। फोरेंसिक एविडेंस से ये बात सामने आई थी।
राहुल ने सेना के अधिकारियों के सामने अपना जूर्म कबूल किया है। राहुल के दोनों मोबाइल पुलिस ने कब्जे में लिए हैं। जांच के दौरान उसके दोनों मोबाइल से कोई सबूत नहीं मिला। राहुल ने वॉट्सऐप चैट और कॉल डिटेल डिलीट की थी। उसकी कॉल डिटेल कंपनी से मंगवाई गई। जिसमें हत्याकांड से पहले से लेकर बाद तक वो कोमल के संपर्क में मिला है। मोबाइल डेटा रिकवर किया जा रहा है।फतेहपुर में बकेवर के गांव शाहजहांपुर में रहने वाले विद्यासागर का राहुल उत्तम बेटा है। राहुल कोमल की मौसी का रिश्तेदार है। मौजूदा समय में वह सेना में एएमसी मुंबई में तैनात है। राहुल के भाई रोहित का क्रिमनल बैकग्राउंड है। इसी का फायदा राहुल ने उठाया।
इसलिए मरवाया मां-बाप को
कोमल ने बताया,” मुन्नालाल और राजदेवी मेरे असली माता-पिता नहीं हैं। ये मुझे कुछ साल पहले ही पता चला। मुझे हमेशा ऐसा लगता था कि दोनों मुझसे भेदभाव करते हैं। मुझे जरूरत के मुताबिक पैसा भी नहीं देता था। मेरे भाई की सभी जरूरत पूरी करते थे। मुझे हर वक्त डांटते थे। बस इसलिए उन्हें मारने का प्लान बना लिया।”इस साजिश में सबसे बड़ा यू-टर्न ये था। उसके भाई विपिन का उसके ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। वो भाई के सिर हत्याकांड का आरोप मढ़ना चाहती थी।
सीसीटीवी से मिले पहले सुराग
मालूम हो कि डिफेंस फैक्ट्री से रिटायर मुन्ना लाल बर्रा की EWS कॉलोनी में रहते थे। 4 जुलाई की रात उनकी और उनकी पत्नी राजदेवी की गला रेतकर हत्या हुई। उनकी बेटी कोमल उर्फ आकांक्षा ने 3 बदमाशों को भागते देखने का बयान दिया। मगर पुलिस को सीसीटीवी में एक शख्स आता और फिर जाता हुआ नजर आया।यहीं से शक कोमल पर गया। पूछताछ में मुंबई में तैनात एक सैन्यकर्मी राहुल से प्रेम संबंध सामने आए। डबल मर्डर का प्लान राहुल ने बनाया था। उसने अपने भाई रोहित को उस रात कोमल के घर भेजा था। हालांकि हत्या से पहले कोमल ने अपने प्रेमी के भाई से ही संबंध बनाए। फिर दोनों ने मिलकर सो रहे मुन्ना लाल और राजदेवी की हत्या की।