लखनऊ : जुमे की नमाज के बाद देश कई राज्यों में हिंसा के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में भी बवाल हुआ था, इसके बाद से प्रदेश सरकार इनसे सख्ती से निपट रही है।अब तक पुलिस ने 136 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। इस मामले को लेकर एसीएस (गृह), कार्यवाहक डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को मामले पर पैनी नजर रखने की निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रूख अपना लिया है। सीएम ने सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
अपने सरकारी आवास पर हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अपराधियों एवं शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शांतिप्रिय माहौल को जो भी खराब करने को कोशिश करे प्रशासन उस के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। लिहाजा, प्रशासन आज भी एक्शन में रहेगा और धर-पकड़ की कार्रवाई जारी रहेगी। शुक्रवार को हुई इन घटनाओं में पुलिस ने सहारनपुर से 45, प्रयागराज से 37, हाथरस से 20, मुरादाबाद से सात, फिरोजाबाद से चार और अंबेडकरनगर से 23 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है।
डीजीपी रख रहे पूरे मामले पर नजर….
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी लोक भवन से और कार्यवाहक डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान व एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार पुलिस मुख्यालय से प्रयागराज समेत अन्य शहरों की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने भी जिलों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट मांगी है। वहीं इस विषय में एडीजी कानून-व्यवस्था ने बताया कि जुमे के नमाज के बाद बाहर निकले कुछ लोग प्रयागराज के अटाला इलाके में भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पथराव किया और आगजनी करके माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था
पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया गया है। उपद्रव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। एडीजी ने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। शाम 7.30 बजे तक कुल 109 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें सबसे अधिक 38 लोगों को सहारनपुर में गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा प्रयागराज में 15, हाथरस में 24, मुरादाबाद में 07, फिरोजाबाद में 02, और अंबेडकर नगर में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रशासन उतरा सड़कों पर….
प्रदेश में हुए उपद्रव के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शांति-व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही उन्होंने जनता से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रयागराज में अराजक तत्वों ने अशांति पैदा करने की कोशिश की है। पुलिस प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें भगा दिया है। एसीएस होम ने युवाओं से बेवजह सड़कों पर न निकलने की भी अपील की है। उन्होंने बताया कि पुलिस, प्रशासन, मजिस्ट्रेट और सीओ के अलावा गश्त के लिए भारी संख्या पुलिस बल तैनात किया।