आदित्यपुर : तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद आदित्यपुर-1 के निवासियों को अब जल संकट से राहत मिल गई है। बीते सितंबर में शर्मा बस्ती के पास रेलवे ट्रैक किनारे पानी की मुख्य पाइपलाइन फटने के कारण क्षेत्र में पानी की गंभीर किल्लत हो गई थी। रेलवे से एनओसी मिलने में देरी और जिंदल एजेंसी की धीमी कार्यप्रणाली के चलते समस्या लंबी खिंच गई थी। मामला उपनगर आयुक्त पारुल सिंह के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने इसे प्राथमिकता से हल किया। रेलवे से एनओसी प्राप्त कर पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य तेजी से पूरा कराया गया। अब क्षेत्र के लोग राहत महसूस कर रहे हैं और आयुक्त के त्वरित प्रयास की सराहना कर रहे हैं।
पानी की बर्बादी बनी नई समस्या
हालांकि, आदित्यपुर थाना रोड स्थित केडिया पेट्रोल पंप चौराहे पर पानी की पाइपलाइन फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। यह समस्या स्थानीय निवासियों और राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। सड़कों पर पानी बहने से न केवल आवाजाही में कठिनाई हो रही है, बल्कि पानी का जमाव दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ा रहा है। पिछले सप्ताह भी आशियाना चौक के पास काली मंदिर क्षेत्र में पीएचईडी की मैन राइजिंग पाइपलाइन फटने से भारी मात्रा में पानी बर्बाद हुआ था। नगर निगम ने तत्परता दिखाते हुए उस समस्या का समाधान कर दिया, लेकिन केडिया पेट्रोल पंप के पास फटी पाइपलाइन अभी भी पानी की बर्बादी का कारण बनी हुई है।
स्थानीय निवासियों की अपील
स्थानीय लोगों ने नगर निगम से पाइपलाइन की मरम्मत जल्द कराने की अपील की है। उनका कहना है कि सुबह पानी सप्लाई के दौरान सड़कों पर बहने वाला पानी दिक्कतें पैदा कर रहा है।
जल्द समाधान की उम्मीद
क्षेत्रवासियों को भरोसा है कि नगर निगम इस समस्या को प्राथमिकता देकर हल करेगा, ताकि पानी की बर्बादी रोकी जा सके और राहगीरों को राहत मिले। वहीं, नगर निगम से इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।