CHANDIL : चांडिल अनुमंडल के कपाली ओपी अंतर्गत रामू चौक पर चाकूबाजी में घायल मोहम्मद शब्बीर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस बात की खबर मिलते ही परिजन भड़क गये और बस्ती वासियों के साथ मृतक का शव लेकर कपाली ओपी आ धमके। जहां उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगाए। लोगों की मांग थी कि हथियारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो।
गौरतलब हो कि मंगलवार को किसी बात को लेकर मोहम्मद शब्बीर आलम नमक युवक को चाकू मार दिया गया था। इस बात की खबर मिलते ही कपाली पुलिस मौके पर पहुंची थी और घायल शब्बीर को एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान शब्बीर ने दमतोड़ दिया।इसके बाद बस्ती के लोगों का गुस्सा चरम पर है और वह थाना पर घेराव प्रदर्शन कर रहे हैं।