झारखंड : सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना अंतर्गत टाटा- चाईबासा मार्ग पर छोटा नागपुर कॉलेज के समीप बुधवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 45 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक जामबनी गांव का रहने वाला था। मृतक की पहचान खकन महतो के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पिक अप वैन संख्या JH05BS- 8886 की चपेट में आकर युवक की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Advertisements
