नई दिल्ली: डेटिंग ऐप पर दोस्ती और फिर लव, सेक्स और धोखा वाले गिरोह का गोवा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह गुजरात से गोवा आने वाले कारोबारियों को ठगता था। कारोबारियों को टारगेट करके लड़कियां डेटिंग ऐप पर दोस्ती करती थीं और फिर उन्हें डेटिंग पर बुलाया जाता था। किसी होटल में कारोबारी के खर्चे पर ही लड़की ठहरती थी और सेक्स भी होता था। इसके बाद शुरू होती थी ब्लैकमेलिंग की कहानी। गोवा में गुजरात के कई कारोबारी जब लगातार फंसे तो पुलिस को शक हुआ और जब उसने गहनता से जांच की तो गोरखधंधा सामने आया। इस मामले में गोवा पुलिस ने अब कई लोगों को अरेस्ट किया है।
दरअसल ‘सेक्सटॉर्शन’ का यह इंटर-स्टेट रैकेट काफी दिनों से चल रहा था। इसके तहत खुद को ब्यूटीशियन बताने वाली महिलाएं कारोबारियों से डेटिंग ऐप्स पर दोस्ती करती थीं। फिर उनसे किसी होटल में मुलाकात करके संबंध बनाती थीं और ब्लैकमेल करके लाखों रुपये की वसूली की जाती थी। पुलिस की शुरुआती जांच में कम से कम 15 महिलाओं का पता चला है। इनमें एक वकील भी शामिल है। ये लोग गुजरात की जेल में हत्या के आरोप में जेल में बंद एक महिला के निर्देश में काम कर रहे थे। जांच में पुलिस को पता चला कि इस गैंग ने गोवा में रेप के गलत आरोपों के आधार पर तीन केस दर्ज कराए थे।
पीड़ित कारोबारियों पर रेप के केस तब कराए गए, जब उनसे संबंध बनाने के बाद ब्लैकमेलिंग की गई और उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। पुलिस ने कहा कि हमें तब संदेह हुआ, जब गुजरात की कुछ महिलाओं ने एक जैसी ही शिकायतें कई बार दर्ज कराईं। सभी मामलों में आरोप लगाया कि उनके साथ रेप हुआ है, लेकिन जांच में बात गलत निकली। ऐसे ही एक मामले में 22 अगस्त को एक ब्यूटीशियन, उसकी कजिन और ड्राइवर उत्तरी गोवा के एक पुलिस थाने पहुंचे थे। महिला ने आरोप लगाया कि गुजरात के एक कारोबारी ने उत्तरी गोवा के एक होटल में उसका रेप किया गया।
फिर उसी दिन महिला ने कारोबारी से 2 लाख रुपये में थाने के बाहर ही समझौता कर लिया। दो दिन बाद यही लोग एक अन्य पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंच गए। इस बार महिला की कजिन ने पीड़िता होने का दावा किया। वहीं ब्यूटीशियन ने खुद को उसका दोस्त बताया। उसने आरोप लगाया था कि गुजरात के एक ठेकेदार से उसकी मुलाकात गोवा आ रही फ्लाइट में हुई थी और उसने उसे रिसॉर्ट में ले जाकर रेप किया। इस मामले में पुलिस ने कॉन्ट्रैक्टर को अरेस्ट भी कर लिया, लेकिन ऐसा ही एक मामला कुछ ही दिन में फिर आया और आरोपी गुजरात का ही एक अन्य कारोबारी निकला।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक ये सभी शिकायतें एक सी थीं और महिलाओं का प्रोफाइल भी एक जैसा था। सभी आरोपी गुजरात के थे और पीड़ित भी। इस पर पुलिस को शक हुआ और जब जांच शुरू हुई तो पूरा मामला ही खुल गया। जांच में पता चला कि जिस कारोबारी से ठग महिला ने 2 लाख रुपये में समझौता किया, उससे 15 लाख की मांग की गई थी। उसने जब इससे मना किया तो केस की धमकी दी गई और फिर थाने के बाहर ही कारोबारी ने 2 लाख रुपये में समझौता कर लिया।