कुरुक्षेत्र : हरियाणा पुलिस और जांच एजेंसी की ओर से भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव कम होने के बाद ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है जो भारत की खुफिया रिपोर्ट पाकिस्तान को दे रहे थे. इसी कड़ी में हरियाणा से कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं. ताजा मामला कुरुक्षेत्र से सामने आया है, जहां कुरुक्षेत्र से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में एसटीएफ के द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. कल रात हरियाणा पुलिस की एसटीएफ यूनिट ने व्यक्ति को काबू किया. इसका सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आया है, जिसमें रात के समय सिविल ड्रेस में 2 लोग उस व्यक्ति को अपने साथ लेकर जा रहे हैं. उनके पीछे ही 2 और लोग चल रहे थे.
जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र के रहने वाले हरकीरत सिंह को रात करीब साढ़े 8 बजे एसटीएफ हिसार ने काबू किया. उधर, कुरुक्षेत्र पुलिस ने फोन पर जानकारी दी कि जांच की जिम्मेदारी हिसार STF संभाल रही है. फिलहाल हरकीरत सिंह को गिरफ्तार करके एसटीएफ पूछताछ कर रही है. हरकीरत सिंह हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुलाजिम हैं. हरकीरत सिंह कुरुक्षेत्र से पाकिस्तान जाने वाले जत्थे के वीजा लगवाने का मुख्य काम देखते थे. अभी हाल में ही बैसाखी पर्व पर 300 से ज्यादा सिख श्रद्धालुओं के जत्थे को कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा से पाकिस्तान गुरु धाम के लिए रवाना किया गया था. हरकीरत के पिता कैंसर के मरीज हैं जिनकी उम्र 70 साल से ऊपर हैं. उनके मुताबिक 6 लोग आये थे जो उसे अपने साथ हरकीरत को ले गए हैं. हमे नहीं बताया कहां ले गए हैं. आज तक वह कभी भी पाकिस्तान नहीं गया है. आपको बता दे कि बीते वर्ष हरकीरत सिंह ने पाकिस्तान हाई कमिशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था. इस कार्यक्रम में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल होने के लिए पहुंची थी. पाकिस्तान एंबेसी के अधिकारी दानिश के साथ उनकी फोटो भी है.
