जमशेदपुर : भोजपुरिया क्रिकेट लीग के पांचवां दिन कुल 4 मैच खेला गया. पहला मैच लिवरपुल और कदमा वॉरियर्स के बीच खेला गया जिसमें लिवरपुल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए. सुशील पांडे की अर्धशतक के बदौलत निर्धारित 8 ओवर में 109 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। रनों का पीछा करते हुए कदमा वॉरियर्स की टीम कुल 95 रनो पर धाराशाही हो गई. लिवरपुल ने जीतकर सेफा में प्रवेश किया. दूसरा मैच में आरसीबी और ओम साई के बीच खेला गया. जिसमे ओम साई ने आरसीबी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। तीसरा मैच जयराम और स्ट्राइकर के बीच खेला गया जिसमें जयराम ने स्ट्राइकर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. दिन का अंतिम मैच हिंदू वॉरियर्स और ओम साई के बीच खेला गया जिसमें हिंदू वॉरियर्स ने ओम साई को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. कल एक क्वार्टर फ़ाइनल और 2 सेमीफाइनल तथा एक रंगारंग फाइनल मैच खेला जाएगा. जिसका लाइव प्रसारण THE WORLD CRICKET DOT COM पर किया जाएगा। जिसमे हिंदी के साथ साथ भोजपुरी भाषा में कमेंट्री दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
आज के सफल आयोजन में मुख्य रूप से अप्पू तिवारी, जय प्रकाश सिंह, चाणक्य शाह, आशु सिंह, राहुल मित्रा, अजय बेहरा, लक्की सिंह, हैप्पी सिंह, राजू सिंह, विकास कुमार, शक्ति कुमार, सुमित कुमार, रोशन सिंह, रोशन कुमार, चितरंजन सिंह, पीयूष सिंह, ऋषभ सिंह, अशोक डिंडा, आयुष कुमार आदि लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई।