रांची : राज्य में आए दिन अलग-अलग जिलों से ट्रैफिक नियम को लेकर लोगों के ऊपर डंडे, थप्पड़ और मारपीट का मामला सामने आता रहता है. ऐसा ही एक मामला खूंटी जिला के सामने आया है. जहां हेलमेट नहीं पहनने के कारण पुलिस ने एक व्यक्ति के ऊपर हाथ उठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है.
खूंटी जिले के भगत सिंह चौक का है. जहां पुलिस और बाइक वाले के बीच बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार होकर व्यक्ति बिना हेलमेट पहने कहीं जा रहा था. इसी दौरान खूंटी पुलिस की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी और उन्होंने व्यक्ति के ऊपर थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है यह घटना देर शाम 29 दिसंबर की है. खूंटी पुलिस अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग के लिए निकले हुए थे. इसी दौरान जब वह अपनी टीम के साथ सड़क पर खड़े थे तो उसी वक्त बाइक पर सवार व्यक्ति को बिना हेलमेट लगाए देखा तो उन्होंने युवकों पर थप्पड़ जड़ना शुरु कर दिया।
यह घटना खूंटी के भगत सिंह चौक का है. जहां पुलिस गुंडागर्दी करते हुए दिखाई दी है. दरअसल हेमलेट नहीं पहनने के कारण खूंटी पुलिस ने एक व्यक्ति के ऊपर हाथ उठाया है. चालान से पहले खूंटी पुलिस ने थप्पड़ का इस्तेमाल किया है. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति के ऊपर पुलिस ने हाथ उठाया है वह डीएवी स्कूल के शिक्षक है।