जमशेदपुर : झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर जमशेदपुर के 12 खिलाड़ी एक दिवसीय बोकारो में इंटर डिस्ट्रिक्ट KEMPO मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में भाग लिए खिलाड़ी लोग काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए जमशेदपुर और जिला पूर्वी सिंहभूम को नाम गौरव बनाकर रखा और जमशेदपुर का मात्र एक ऐसा ट्रेनिंग सेंटर जो झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर पूरे झारखंड में कई मार्शल आर्ट्स को सिखाता है और लेकर चलता है उन्होंने फर्स्ट टाइम KEMPO खेल में भाग लिया काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
12 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर जिला शहर और ट्रेनिंग सेंटर का नाम रोशन किया साथी साथ जमशेदपुर शहर को उपविजेता बनाकर गौरव महसूस कराया इस टूर्नामेंट में बोकारो जिला पहला स्थान रहा दूसरे स्थान पर पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जिला को दिया गया तीसरा स्थान गिरिडीह जिला दिया गया इस खेल में झारखंड राज्य के सभी जिले से करीब 200 खिलाड़ी भाग लिए थे जिसमें जमशेदपुर के 12 खिलाड़ी ने हिस्सा लेकर 12 का 12 पदक जीतकर लौटे शहर जिसमें जमशेदपुर की झोली में 6 गोल्ड 2 सिल्वर और चार ब्रांच प्राप्त हुआ सभी खिलाड़ियों को Jharkhand मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर का मेन ब्रांच TELCO Recreation क्लब में 23 जनवरी संध्या 5:00 बजे सभी खिलाड़ियों को क्लब में जमशेदपुर के झारखंड ताइक्वांडो सोशल एक्शन के मुख्य कोच फाउंडर रवि शंकर सर के द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र और बुके देकर सम्मानित किया गया कि सभी खिलाड़ी आगे चलकर इसी तरह नेशनल लेवल इंटरनेशनल लेवल में मेडल लाकर जिला का नाम रोशन करें।
इस मौके पर क्लब के मैनेजर एनके वर्मा सर और ट्रेनिंग सेंटर के चेयरमैन दिनेश कुमार ट्रेनिंग सेंटर के प्रेसिडेंट डॉक्टर संजय गिरी वाइस प्रेसिडेंट अमरजीत सिंह राजा और ट्रेनिंग सेंटर के सीनियर खिलाड़ी आदर्श कुमार, जयदीप मुखर्जी, निरंजन, और छोटे-छोटे बच्चों पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी और उनसे काफी कुछ सीखने का खुशी रखें पदक जीतने वाले विजेताओं का नाम इस प्रकार है गोल्ड मेडल शिल्पी दास,अभी कुमार गोल्ड मेडल: रुद्रांश चतुर्वेदी गोल्ड मेडल, सुष्मिता सोरेन गोल्ड मेडल, हर्षिता गोल्ड मेडल, मेहंदी हेमराम गोल्ड मेडल, सूरज कुमार सिल्वर मेडल, सिमरन सोरेन सिल्वर मेडल, शिवानी राय ब्रोंज मेडल, निकिता कुमारी राय ब्रांच मेडल, आकाश शीट ब्रोंज मेडल, गायत्री नायर ब्रोंज मेडल