जमशेदपुर : गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी जमशेदपुर का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिले के उपायुक्त से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा. सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से सीजीपीसी सदस्य हरविंदर सिंह मिंदी ने बताया कि पिछले दिनों संपन्न हुए सीजीपीसी चुनाव असंवैधानिक तरीके से कराया गया, जो कहीं से भी संवैधानिक नहीं है. उन्होंने उपायुक्त से सीजीपीए चुनाव को रद्द कर नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की. उन्होंने बताया कि तमाम विरोध के बाद भी जिला प्रशासन ने बीते 11 जनवरी को सीजीपीसी का चुनाव कराया जो गलत है।
असंवैधानिक चुनाव का सिख समाज के अन्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों एवं सिख नामधारी संस्थाएं भी लगातार विरोध कर रही है. इतना ही नहीं इस पर एसडीएम, धालभूम और सिख समाज के अन्य उच्चतर संस्थाओं को भी लिखित शिकायतें भेजी गई है. इस संदर्भ में एसडीएम धालभूम को दी गई तमाम जानकारियां एवं विषयवस्तु से संबंधित पत्र की एक प्रतिलिपी भी उपायुक्त को समर्पित किया गया. उन्होंने सीजीपीसी प्रधान पद के 11 जनवरी 2023 को हुए चुनाव को रद्द कर पुनः 15 दिन का समय प्रचार- प्रसार हेतु देते हुए नये सिरे से संवैधानिक रूप से चुनाव कराने की मांग की।