Tata Steel: टाटा स्टील के सीनियर टेक्निशियन गोरांग नंद (स्थायी कर्मचारी) की शुक्रवार सुबह ड्यूटी के दौरान मुर्छित होकर गिरने से मौत हो गई. 57 साल के गोरांग ईक्यूएमएस विभाग के सीएस स्टेशन ईस्ट लोकेशन में काम करते थे.
डी शिफ्ट में काम कर रहे गोरांग सुबह सवा नौ बजे बेहोश होकर गिर गये. बेहोश होकर गिरने के बाद कर्मियों ने तुरंत सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर ईपीएफए को फोन कर जानकारी दी. तत्काल चिकित्सक पहुंचे. उन्होंने पाया कि कर्मचारी की धड़कन नहीं चल रही है. उन्हें तुरंत टीएमएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. टाटा स्टील ने भी इस मौत की आधिकारिक पुष्टी की है.
Advertisements