जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि सह झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश सचिव मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में बस्ती से एक प्रतिनिधिमंडल (9) सूत्री मांगों को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार से मिलने के लिए मानगो ऑफिस पहुंचे। कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार के मीटिंग में जाने के कारण अंसार खान ने फोन पर संपर्क किया विशाल कुमार ने कहा मैं जीएम ऑफिस में मीटिंग में हूं ज्ञापन आप ऑफिस में जमा कर दें और मुझे व्हाट्सएप पर भेज दें विशाल कुमार ने आश्वासन दिया है जो ज्ञापन में समस्या है उन्हें जल्द से जल्द करा देंगे। उनकी गैर हाजिरी में पदाधिकारी विदेशी महत्व को ज्ञापन सौंपा।
अंसार खान ने ज्ञापन में बताया जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर क्रॉस रोड नंबर 14 में अधिक लोड होने के कारण बार-बार जंपर उड़ जा रहा है वहां पर 200 केवी का ट्रांसफर और लगाया जाए। और जवाहर नगर नंबर 10 मस्जिदे अनवार के पास 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाए। ओल्ड पुलिया रोड क्रॉस रोड नंबर 1 वेस्ट खालिद सैफुल्लाह मस्जिद के क्षेत्र में झुके हुए पोल को हटाकर उसकी जगह दूसरा बिजली पोल लगाया जाए और वहां पर तीन बिजली पोल रोड पर आ रहे हैं उन्हें वहां से हटाकर साइड में लगाया जाए। इकरा कॉलोनी मस्जिद लाइन गली के बीचो बीच पोल गाढ़ा गया है उस पोल को हटाकर दूसरी जगह पर लगाया जाए जिससे लोगों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो। जवाहर नगर रोड नंबर 13 डी की गली में आए हुए पोल को हटाया जाए और मकान के ऊपर से आए हुए बिजली के तारों को हटाया जाए और रोड नंबर 13 सी में 6 पोल नया लगाया जाए। जवाहर नगर रोड नंबर 13 बी हयातनगर मुंशी जी के दुकान से लेकर उस्मान के घर तक 10 पोल के अर्थिंग तार को चेंज किया जाए और हयातनगर रोड नंबर 13 सी 3 बिजली पोल के अर्थिंग तार को चेंज किया जाए। जवाहर नगर रोड नंबर 6 बीएसएनएल टावर के पास एक बिजली पोल लगाया जाए बिजली पोल के माध्यम से लटके हुए केबल को ऊपर उठाया जा सके। आज ज्ञापन सौंपने में मोहम्मद आदिल खान, मोहम्मद नूर आलम, जियाउल कमर, शेख अब्दुल रऊफ, मोहम्मद शमसी, आकिब खान, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अजीम, अली इमाम, अलाउद्दीन आदि मौजूद थे।