जमशेदपुर : जमशेदपुर के ग्रामीण विकास विशेष परीक्षेत्र के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम के ठिकानों पर पूरे देश में ईडी की छापेमारी शुरू हो गई है. करोड़ों रुपए के चल और अचल संपत्ति के मामले में ईडी ने कार्रवाई की है. वैसे जमशेदपुर में तीन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. मानगो के दो आवास और सर्किट हाउस के सरकारी आवास सहित कार्यालय पर ईडी की छापेमारी सुबह से चल रही है।
जमशेदपुर के सरकारी आवास पर 8 सदस्यी टीम पहुंची है. वहां जमीन के कागजात, बैंक के खाते और जेवरात को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम अपने आवास में ही हैं. फिलहाल ईडी की कार्रवाई जमशेदपुर, दिल्ली, मुंबई, झारखंड और बिहार सहित कई स्थानों पर एक साथ चल रही है. आपको बता दें कि 2016 में लगभग दो करोड़ रुपए वीरेंद्र राम के मानगो स्थित आवास से बरामद हुए थे।