JAMSHEDPUR : जमशेदपुर : पिछले दिनों सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्निंग घाट के पास एक दूकान में घुस कर मोटरसाइकल सवार अपराधकर्मियों के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर प्रदीप सिंह की हत्या के मामले में महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस सन्दर्भ में मृतक के छोटे भाई प्रबीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था।
महिला समेत कुल 6 लोगों को किया गया गिरफ्तार….
राहुल कुमार सिंह उर्फ़ मुन्ना, विल्लियम कुमार कर, रवि यादव उर्फ़ लाडला बाबू, बबिता सिंह, राहुल कुमार शर्मा, अभिषेक कुमार,
अपराधियों के पास से पुलिस के द्वारा बरामद हथियार…
देशी कट्टा – 3 पीस, 7.65 mm का देशी पिस्टल मगजिन सहित- 1 पीस, जिन्दा राउंड- 12 पीस, खाली खोखा-1 पीस, मोटरसाइकल-पीस (बुलेट-1, एक्टिवा स्कूटी-1, स्पेंडर बाइक-1), मोबाइल फोन-3 पीस।
छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी.. इस प्रकार है….
अखिलेश मंडल , राजेश कुमार झा, अजित होनहागा, अभिनन्दन कुमार, प्रियंका हेम्ब्रम, टिंकू कुमार वर्मा, संजय यादव, फुल्की एक्का, शंकर ठाकुर, ग़ालिब खान, सरताज खान।