जमशेदपुर : गोलमुरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गैंगस्टर अखिलेश सिंह के सहयोगी कन्हैया सिंह के लिए काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में विकास जायसवाल और प्रभुनाथ जायसवाल शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चार हथियार और गोलियां बरामद की है. हालांकि, पुलिस को देखकर आशीष मौके से फरार हो गया. वहीं एक और आरोपी सूरज पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोलमुरी के गाढ़ाबासा में कन्हैया सिंह के सहयोगी मौजूद है. सूचना पाकर एएसपी सिटी शुभांशी जैन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने छापेमारी की. वहां मौजूद आशीष पुलिस को देखकर फरार हो गया. एसपी के विजय शंकर ने बताया की विकास और प्रभूनाथ जायसवाल ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी की लेकिन भागने में सफल नहीं हो सके और पकड़ लिए गए।
कन्हैया सिंह के लिए करते है काम….
सिटी एसपी ने बताया कि पकड़ाए आरोपी कन्हैया सिंह के लिए काम करते है. सभी कन्हैया सिंह के लिए रंगदारी मांगने और वसूलने का काम करते है. उसके कहने पर गोली भी चलाते है. फरार आशीष सीतारामडेरा थाना से हत्या के मामले में जेल जा चुका है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।