सरायकेला-खरसावां : ईचागढ़ चांदनी चौक जंगल के किनारे एक फेरीवाले ने हाथी को देखकर सेल्फी लेने लगा और वह हाथी का शिकार हो गया. सेल्फी लेने के क्रम में ही अचानक से हाथी उसके पास पहुंच गयी थी और उसकी पटक-पटक कर जान ले ली. उसकी पहचान बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहनेवाले अशरफुल हक (37) के रूप में ही है. घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है
अशरफुल गांव में करता था फेरी का काम
अशरफुल के बारे में गांव के लोगों का कहना है कि वह कुछ दिनों से इसी गांव में रहकर फेरी करने का काम करता था. इसके पहले भी हाथी से कई लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद से एक बार फिर से गांव के लोगों में दहशत है. लोग भयभीत हैं और अपनी जान-माल की सुरक्षा की भी गुहार लगा रहे हैं।