जमशेदपुर : युवा राजद के पास गृहरक्षाको का एक प्रतिनिधि मंडल कमल शर्म, भगवान शाह एवं शानु प्रसाद ने झारखंड श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता को मांग पत्र सौपा शुभम सिन्हा के द्वारा उनके आवास पे सोमवार को बीते दिन.
बिहार के तर्ज पे झारखंड के गृहरक्षाको को भी समानता मिलना चाहिए इस मांग पे झारखंड की लाखों परिवार का जीवन यापन होगा एवं युवा राजद ने बोला की यह मांग उचित हैं, अगर सरकार इसपे प्रतिक्रिया देगी तो रोजगार का सृजन होगा।
पूर्वी सिंहभूम में 1800 गृहरक्षाक हैं, तथा झारखंड में 19000 गृहरक्षाक हैं, कुल लाखों परिवार इस से जुरे हैं.युवा राजद ने मामला को गंभीरता से लेते हुए मंत्री जी तक यह मुद्दा ट्वीट के माध्यम से रखा हैं शुक्रवार को. युवा राजद ने केस संख्या LPA 272/18 के आदेश कोर्ट के द्वारा दी गई हैं इसकी भी जानकारी दी लेकिन धरातल पे नहीं देखने को मिली आज तक।
गृहरक्षाक के प्रतिनिधि मंडल ने युवा राजद को जानकारी दी की यह मुद्दा काफी लम्बे समय से रुका हुआ हैं, कोर्ट के आदेश के बाद भी यह धरातल पे नहीं आई और आज सब लोगो को काफी ज्यादा परेशानी होती हैं।
श्री सिन्हा ने बोला की यह बात लाखों परिवार की हैं इसलिया सरकार इसे गंभीरता के साथ ले तथा युवा राजद ने बोला की समय आने पे पूरे मामले को ले के मंत्री से उनके चतरा जिला वाले आवास पे जल्द ही मिलेंगे, एवं गृहरक्षाको की बात विस्तार में और भी मजबूती के साथ रखेंगे विधानसभा सत्र खतम होने के बाद।