जमशेदपुर : जमशेदपुर के गैंगस्टर अखिलेश सिंह को शनिवार को एक और मामले में बरी कर दिया गया है. जमशेदपुर कोर्ट के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आरएस पांडेय की अदालत ने सीतारामडेरा में 2020 में हुए गैंगवार के दौरान लॉक डाउन उल्लंघन के केस में अखिलेश सिंह को बरी कर दिया. दरअसल, जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्लैग रोड में अखिलेश सिंह गैंग से अलग हुए सुधीर दुबे और अखिलेश गैंग के कन्हैया सिंह गैंग के बीच जमकर फायरिंग हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गये थे।
इस मामले में दोनों गुटों पर अलग अलग दो केस दायर किया गया था जबकि एक केस पुलिस की ओर से दायर किया गया था, जिसमें लॉकडाउन उल्लंघन का केस जेल में बंद गैंगस्टर अखिलेश सिंह समेत अन्य लोगों पर कर दिया था. कुल 22 लोगों को आरोपी बनाया था. इस मामले में गैंगस्टर अखिलेश सिंह को केस से अलग कर दिया गया. इस मामले में उनके अधिवक्ता प्रकाश झा ने बहस की, जिसमें उन्होंने कहा कि एक तो अखिलेश सिंह खुद जेल में बंद है, इस कारण वे लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं कर सकते है और लॉकडाउन के लिए किसी को प्रेरित भी नहीं कर सकते है. इस दलील को कोर्ट ने सही माना और उनको बरी कर दिया।