जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर सालगाझुरी स्थित श्मशान घाट में 15 वें वित्त आयोग के मदद से 2 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से गैस से संचालित होने वाली शवदाह गृह का निर्माण किया जाएगा। इस योजना का शिलान्यास विधायक सरयू राय ने जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी व जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के प्रतिनिधि संजीव कुमार, जमशेदपुर अक्षेस के सहायक अभियंता संजय सिंह, कनीय अभियंता नीतेश कुमार की मौजूदगी में किया।
इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि श्मशान घाट में गैस से संचालित होने वाली फनेस स्थापित की जाएगी, जिससे प्रदूषण फैलने का स्तर काफी कम होगा. इसके अलावा प्रतीक्षा के लिए हॉल, शवदाह गृह के कर्मचारियों के लिए कमरा सहित अन्य सुविधा युक्त शवदाह गृह का निर्माण किया जाएगा। विधायक सरयू राय ने कहा कि शवदाह गृह में इन सुविधाओं के स्थापित हो जाने से जेम्को, लक्ष्मीनगर, सालगाझुरी, टेल्को, गोविंदपुर, परसुडीह मकददमपुर सहित पूरे जमशेदपुर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। विधायक सरयू राय ने संबोधित करते हुए बताया कि श्मशान घाट के आसपास के क्षेत्र को विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र जमशेदपुर के अंतर्गत होते हुए भी शहर से बाहर है क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया। यह क्षेत्र प्रकित से जुड़ा हुआ क्षेत्र है इसको विकसित कर इसे बहुत ही सुंदर रूप दिया जा सकता है क्षेत्र को रूप दिया जाएगा। जहां लोग अपना समय व्यतीत करने आएंगे और शांति की अनुभूति करेंगे इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक जन सुविधा प्रतिनिधि हरे राम सिंह, निजी सचिव सुधीर सिंह, श्मशान घाट काली मंदिर कमेटी के प्रदिप गुहा, जिला परिषद सदस्य कविता परमार, भाजमो युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित शर्मा, लक्ष्मी नगर मंडल के अध्यक्ष विनोद राय, नवीन कुमार आदि मौजूद थे।