जमशेदपुर : गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित श्याम मेडिकल के स्टाफ गुलशन कुमार चौधरी की अपहरण व हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर उसमें शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये अपराधियों में मो० शमशाद, उम्र 19 वर्ष, आजाद बस्ती, रोड नं0-08. इमाम बाड़ा के पास मानगो का रहने वाला है. वह मूलत: जगुई मसोढी चौक बिहार का रहने वाला है। दूसरा परवेज अंसारी उम्र 20 वर्ष, रोड नं0-15 कब्रिस्तान के बगल मानगो का रहने वाला है। वह मूल रुप से हेसला पुरुलिया, थाना- बडाबाजार (पश्चिम बंगाल) का निवासी है. तीसरा समीर अहमद उर्फ काला, उम्र 20 वर्ष, आजाद बस्ती रोड नं०-14. इमाम बाडा, मानगो का निवासी है. उसका स्थायी पता ओल्ड पुरूलिया रोड नं0-01. इमाम बाड़ा के पास, आजादनगर का रहने वाला है। चौथा आरोपी मो० साकिब, उम्र-19 वर्ष, पता-रोड नं०-13 विलाल मस्जिद के पास मानगो में रहता है। वह मूल रुप से जमुई, बिहार का और पांचवा दानिश खान उर्फ बउवा, उम्र-19 वर्ष, रोड नं०-14 जवाहर नगर, कब्रिस्थान के पास मानगो और स्थायी पता थाना टोली, लोहरदागा है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मृतक की मोटर सायकिल, मृतक का चप्पल, खून लगा हुआ ईटा-01, घटना में प्रयुक्त चाकु 01, मोबाईल 01, खून लगा कपड़ा और घटना में प्रयुक्त लकड़ी का पट्टा बरामद कर जब्त कर लिया है। हत्या का कारण रुपये-पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद बताया गया है। वैसे पुलिस का मानना है कि इतनी छोटी सी बात को लेकर किसी की हत्या कर दिया जाना अटपटा जरुर लगता है। लेकिन ऐसे ही है। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. हत्या के पीछे और भी बाते आ सकती है। गुलशन कुमार चौधरी का अपहरण व हत्या तक की पूरी घटना की जानकारी सिटी एसपी विजय शंकर सम्वाददाताओं को सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
24 घंटे में कांड का उद्भेदन कर अपराधियों को किया गिरफ्तार
घटना के सम्बंध में सिटी एसपी ने बताया कि 22 मई 2022 को आवेदक चन्द्रशेखर चौधरी, कावेरी रोड नं0-7, दाईगुट्टू मानगो द्वारा मानगो थाना में एक आवेदन दिया गया। जिसमें बताया गया कि उनका पुत्र गुलशन कु० चौधरी श्याम मेडिकल रिफ्यूजी कॉलोनी गोलमुरी में काम करता था। 21 मई को भी हमेशा की तरह वह अपने काम पर गया था। अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद वह शाम 05.00 बजे श्याम मेडिकल से घर जाने हेतु निकल गया। उसके कुछ ही देर बाद इनके पुत्र द्वारा फोन नं० 6205641259 से घर पर फोन किया गया और बताया गया कि रोड नं० 14 आजादबस्ती के इमरान नामक व्यक्ति द्वारा मेरा अपहरण कर लिया गया है। इस बात से परिवार के लोग काफी चिंतित हो गये और गुलशन का पता लगाया जाने लगा। इस बीच पुनः गुलशन कुमार चौधरी द्वारा करीब रात्रि 09.00 बजे अपने मोबाईल से अपनी मा के मोबाईल फोन कर बताया गया कि घबराने की बात नहीं है। मैं रात्रि 10.30 बजे तक घर आ जाउँगा। लेकिन वह नहीं आया। इस सम्बंध में मानगो पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसका अनुसंधान आरम्भ किया। रविवार को खोजबीन शुरु हुई। इसी क्रम में पता चला कि गुलशन की पत्थर से कुचलकर वह चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है। उसकी लाश जवाहरनगर रोड नम्बर-14 में पड़ी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना स्थल के पास से मृतक की बाइक, चप्पल चाकू व मोबाइल फोन जब्त किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किये हैं।