JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के साकची बसंत सिनेमा चौक के समीप स्थित हनुमान मंदिर के निर्माण की मांग को लेकर हिन्दू जनजागरण मंच ने एक मांग पत्र जिले के उपायुक्त को सौंपा हैं. जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने इस कहा कि विगत दिनों मंदिर मे कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा था और मंदिर निर्माण मे वे बाधक बने हुए थे, जिन्हे जिला प्रशाशन ने चिन्हित कर जेल भेज दिया हैं. लेकिन मंदिर निर्माण का कार्य अभी भी अधूरा हैं, ऊपर के टीन की हालत इतनी ख़राब है की वहां से पानी गिरती हैं जिससे मंदिर मे हनुमान जी की मूर्ति भीग रही हैं, ऐसे मे मंदिर का निर्माण एक समिति बनाकर जिला प्रशासन के देख रेख मे करवाया जाए, इससे सम्बंधित मांग पत्र इन्होने जिले के उपायुक्त को सौंपा हैं।
Advertisements