जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर में आसामाजिक तत्वों द्वारा उत्पन्न की गई विधि व्यवस्था की समस्या के बीच जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। किसी भी तरह से संवेदनशील वीडियो फोटो या आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित/प्रचारित नहीं किये जायें इसपर 24×7 पैनी नजर थी। आपत्तिजनक सामग्री के प्रचारित/प्रसारित करने को लेकर कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की गई है। इसी तरह के एक मामले में उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के आदेशानुसार सोशल मीडिया ‘फेसबुक’ पर एक विशेष धर्म/समुदाय के प्रति आपत्तिजनक और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने को लेकर उबैद अख्तर नामक युवक पर एफआईआर दर्ज किया गया है। उबैद अख्तर पर एक धर्म विशेष के लोगों को भडकाने एवं सामाजिक विद्वेष फैलाने को लेकर कदमा थाना में केस नं- 56/23 में धारा 295’A’ के तहत एफआईआर कार्यपालक दण्डाधिकारी निशा कुमारी द्वारा कराया गया है।
जिला प्रशासन का सभी जिलेवासियों से अपील है कि किसी भी प्रकार से समाज में विद्वेष या तनाव उत्पन्न करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट को प्रचारित / प्रसारित नहीं करें, अन्यथा ऐसा करते हुए पाए जाने पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।