उत्तर प्रदेश : मीडियाकर्मी के वेश में आए तीन युवकों ने माफिया डॉन अतीक और अशरफ का गेम ओवर कर दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों ने पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया है। बताया जाता है कि तीनों 3 बाइक से आए थे। एक के पास एक न्यूज़ का माइक आईडी था और एक के पास डमी कैमरा था। तीनों के पास हथियार थे। पुलिस ने उन्हें अपने हिरासत में लेकर उनकी बाइक भी जप्त कर ली है और डमी कैमरा हथियार भी जब्त कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए 3 सदस्यीय जांच कमिटी बनाई है। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। हंगामा ना हो इसको देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में 144 धारा लगा दी गई है। तमाम जिलों के पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. तो साथ ही कहा गया है कि उपद्रो करने वालों से सख्ती से निपटें। भीड़ भाड़ जमा ना होने दे। उत्तर प्रदेश के गृह सचिव और डीजीपी को प्रयागराज जाने का आदेश दे दिया गया है। वही इस मामले में 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस को मुस्तैद रहने को कहा गया है। यूपी के तमाम जिलों में पुलिसकर्मी सड़कों पर गश्त लगाते दिख रहे हैं संवेदनशील इलाकों में भी पेट्रोलिंग शुरू हो गई है।