जमशेदपुर : बड़ाबाकी का पुलिया जो जमशेदपुर रोड को जोड़ता है जो टेल्को बिरसानगर के रास्ते को जोड़ता है वही कुछ दिनों पहले मरम्मत हुई है मगर पूरे तरह मरम्मत का कार्य नहीं हुआ है जहां स्थानीय लोगों का कहना है की पुल तो बना हुआ 10 साल हो गया लेकिन मरम्मत भी सही से नहीं होता है लीपापोती करके छोड़ दिया जाता है यहां भारी वाहनों का परिचालन होता है जहां बालू ईंट की गाड़ी दिन-रात दौड़ती है वहीं भारी भारी वाहन आना-जाना करते हैं मगर कोई भी पुलिस चौकी नहीं है ना लाइट की सुविधा वहीं दूसरी ओर ना ही पुलिया में जाली लगाया गया है. कभी भी एक्सीडेंट का खतरा हो सकता है।
वहीं मानगो पुल में जाली लगाया गया है उसी तरह बड़ा बाकी की पुलिया में भी लगाना चाहिए मगर ना ही विधायक देखते हैं ना ही प्रशासन ऐसे में बड़ी दुर्घटना हो सकती है. यह पुल शहर को जोड़ने वाली पुल है जिसमें गांव वालों का कहना है कि रात के टाइम में स्कूल में कोई भी लाइट की प्रबंध नहीं है ना ही यहां एंबुलेंस खड़ा रहता है ऐसे में थाना है तो काफी दूर और यहां के लोगों का कहना है कि अगर इस तरह का प्रबंध नहीं किया जाए तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।