JAMSHEDPUR : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की मुश्किलें बढ़ गई है। बन्ना गुप्ता का एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद आलाकमान सख्त है। झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से बात कर पूरे प्रकरण की जानकारी जुटायी। वायरल वीडियो की फोरेसिंक जांच कराई जाएगी। जमशेदपुर पुलिस ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी। वीडियो को भोपाल के फोरेसिंक लैब भेजने के लिए पुलिस की ओर से कोर्ट में अर्जी दी जाएगी।
वीडियो के वास्तविक यूआरएल की जांच होगी
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वीडियो वायरल होने के बाद साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद जांच अधिकारी छानबीन में जुट गए हैं। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त प्रभात कुमार ने बताया कि वीडियो क्लिप और यूआरएल के आधार पर जांच शुरू करने का निर्देश दिया गया है। मामले में समुचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि वीडियो के वास्तविक यूआरएल की भी जांच होगी, ताकि उसके स्त्रोत का पता चल सके। पुलिस सबसे पहले एफआईआर को कोर्ट भेजेगी, ताकि जांच आगे बढ़ाई जा सके। इस मामले में वैसे लोगों से भी पूछताछ संभव है, जिसने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल किया है।
आलाकमान तक पहुंचा मामला, निर्णय जल्द
बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो का मामला दिल्ली आलाकमान तक पहुंच गया है। बताया गया है कि कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली। वे अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौपेंगे। फिलहाल खरगे कर्नाटक में हैं। इस वजह से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। हालांकि राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल तक सारी जानकारी पहुंचा दी गई है। बताया जा रहा है कि खरगे के दिल्ली लौटने के बाद अविनाश पांडेय और केसी वेणुगोपाल इस मुद्दे बातचीत करेंगे, उसके बाद ही कांग्रेस आगे का कदम उठाएगी।