जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टूईलाडूंगरी के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से ग्राहकों को दिए जाने वाले पेट्रोल और डीजल में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है। ग्राहक नाराज दिख रहे हैं। जो जांच का विषय है। टूईलाडूंगरी के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में खुलेआम नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही। यहां कार्यरत कर्मचारी मनमाने तरीके से ग्राहकों को दिए जाने वाले पेट्रोल में गड़बड़ी करते हैं। वे ग्राहकों को कम तेल देने के लिए ग्राहकों टंकी में तेल डालने के समय नौजल की धार समाप्त होने से पहले ही रोक देते हैं। इससे ग्राहकों को कम तेल मिलता है।
इसके अलावा पंप के मीटर में कम स्टेंट का लिकिंग सेट किया जाता है। इससे भी ग्राहकों को चुना लगाया जा रहा है। ग्राहकों को लूटने के लिए यहां कार्यरत कर्मचारी मनमाने ढंग से कार्य करते हुए अपने पसंद के ग्राहकों को बोतल में तेल देते हैं। इस बाबत मैनेजर से पूछने पर कहा गया कि उनके यहां नहीं दिया जाता है। उक्त पंप का लिया गया वीडियो दिखाने पर मैनेजर ने कहा कि ये मेरे पेट्रोल पंप का नही है। उन्होंने साफ इन्कार कर दिया। वहीं पेट्रोल पंप के मीटर पर लगे तेलों के मूल्य तालिका से अधिक मूल्य ग्राहकों से वसूला जा रहा है।
इसे इस तरह समझे अगर पेट्रोल का मूल्य ₹99. 50 पैसे हैं और जब ग्राहक एक लीटर तेल खरीदना है, तो ग्राहकों से पंप वालों की ओर से एक सौ रुपए असूला जाता है। इस तरह प्रति लीटर 50 पैसे अधिक लिया जा रहा है। इसका लाभ ग्राहकों को नहीं मिल पाता है। अब आप समझ गए होंगे कि प्रतिदिन एक पेट्रोल पंप से लाखो लीटर तेल की बिक्री होती है और प्रत्येक लीटर पर 50 पैसे का गड़बड़झाला किया जाता है।
वही रीडिंग मीटर में सेकंड की गड़बड़ी, नोजल से कम तेल डालना, यह सब गड़बड़झाला जारी है। ग्राहकों के गाढ़े कमाई पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है। जिससे देखने वाला या कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है ।इंडियन ऑयल के अधिकारी यह सब जानते हुए भी आंख बंद किए रहते हैं। इसके लिए स्वयं ग्राहकों को जागना होगा और जबकि विरोध करने की आवश्यकता है। कहते हैं ना जागो ग्राहक जागो कब जगेगा ग्राहक??