भाजपा नेता अभय सिंह सहित अन्य हिंदूवादी नेताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर दिया धरना
जमशेदपुर : जमशेदपुर के क़दमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर इलाके मे हुए हिंसा मामले मे भाजपा व विहिप के नेताओं को गिरफ्तार किये जाने के विरुद्ध भाजपा द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया गया. जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के साथ सैकड़ों की संख्या में भाजपा के पुरुष व महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान जिले के सांसद विद्युत वरण महतो भी धरने में शामिल हुए. तमाम भाजपाइयों ने एक स्वर में पुलिसिया करवाई का विरोध किया. इस दौरान इन्होने हेमंत सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार के दबाव मे जिला प्रशासन ने निर्दोष लोगों को जेल भेजा हैं, जबकि दोषी बाहर घूम रहे हैं।
राष्ट्रवादी नेताओं को राज्य सरकार के दबाव में जेल भेजा गया है. आज इस धरने के माध्यम से एक विशाल आंदोलन की शुरुआत की गई हैं, 11 मई को घाटशिला और 12 मई को सरायकेला मे भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व मे विशाल धरना दिया जायेगा. उन्होने कहा कि यह आंदोलन अब केवल जमशेदपुर का नहीं, बल्कि अन्याय के खिलाफ अब यह आंदोलन राज्य भर मे लड़ा जायेगा और आंदोलन तब तक जारी रहेगा ज़ब तक निर्दोषों को रिहा नहीं किया जाता।