जमशेदपुर : आजसू छात्र संघ की मांग पर वर्कर्स कॉलेज में रूम नंबर 1 को छात्र कॉमन रूम बनाया गया था लेकिन कुछ दिनों के बाद ही वापस छीन लिया गया दुबारा कॉमन रूम के लिए बहुत बार बोला गया लेकिन प्राचार्य ने कुछ एक्शन नहीं लिया । जिस कारण मजबूरन आजसू छात्र संघ के नेताओ के द्वारा प्राचार्य कक्ष के बाहर हो टेबल और केरम बोर्ड लगा कर खेलने लगे इस दौरान कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एस सी दास से छात्रों की बहस भी हुई उसके बाद छात्र संघ के मांग पर एक नया कॉमन रूम दिया गया जिसमे छात्रों ने कैरम बोर्ड खेला।
आजसू के राजेश महतो ने कहा छात्रों को हर तरह से दबाने का प्रायश किया जाता है चाहे शैक्षणिक हो या खेल कूद सभी स्थानों पर छात्रों को नेगलेट किया जा रहा इस तरह के आंदोलन कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जरूरी है। इस दौरान राजेश महतो, शैलेश आनंद, अमृतांसु रंजन, राहुल गोराई, सूरज कुमार, अनिमेष दत्ता, रणवीर सिंह, अभय कुमार, अंकित साह इत्यादि उपस्थित थे।