JAMSHEDPUR : वीमेंस यूनिवर्सिटी से इस बार इंटरमीडिएट में दाखिला नहीं लिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार विवि ने यह तय कर लिया है कि इस बार से विवि में इंटर की पढ़ाई पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। यही वजह है कि विवि ने अभी तक इंटरमीडिएट नामांकन प्रक्रिया शुरू करने काे लेकर न ताे काेई बैठक की है और न ही काेई तैयारी। यहां जबकि यहां इंटरमीडिएट की सबसे अधिक सीट है खासकर छात्राओं काे पहली पसंद यह विवि में संचालित इंटरमीडिएट में नामांकन का हाेता है। विवि के रजिस्ट्रार डॉक्टर राजेंद्र जयसवाल ने कहा कि यूजीसी की गाइलडाइन और नयी शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों का पालन किया जाना है। इसके तहत इंटरमीडिएट को डिग्री कॉलेज से अलग करने की याेजना है। जब देश के किसी भी विवि में इंटर की पढ़ाई नहीं हाेती है फिर यहां कैसे हाे सकती है।
छात्र संगठनाें ने कहा नहीं बंद हाेने देंगे इंटर की पढ़ाई, इसके लिए करेंगे उग्र आंदोलन:
वहीं शहर के छात्र संगठनाें ने कहा कि जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ने पिछले वर्ष भी इंटर की पढ़ाई काे बंद करने की घाेषणा की थी। लेकिन छात्राें के आंदोलन के आगे झुककर उसे एडमिशन लेना पड़ा था। छात्र नेता हेमंत पाठक ने कहा कि इस बार भी हम विवि काे नामांकन लेने पर मजबूर कर देंगे इसके लिए बड़ा से बड़ा आंदोलनदकरना हाेगा ताे हम करेंगे। लेकिन किसी भी विवि या काॅलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई काे बंद नहीं हाेने देंगे। अगर विवि व काॅलेज इंटर की पढ़ाई बंद कर देंगे ताे मैट्रिक पास करने वाले छात्र कहां दाखिला लेंगे।
वीमेंस विवि में निर्धारित कुल सीट::
IA_640
ISC: 640_
i.com -: 640