जमशेदपुर : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान जवाहर नगर रोड नंबर 14 साबरी नूरी मस्जिद लाइन के नीचे खेती (फैज कॉलोनी) पहुंचे. फेस कॉलोनी बस्ती वासियों ने मौलाना अंसार खान को रोड और नाली को दिखाया। वहां पर कुछ नालिया कचरे से जाम हो चुकी थी। जिसके चलते घरों में और रोड पर पानी भरता था। मौलाना अंसार खान ने मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर जितेंद्र को फोन करके इसकी जानकारी दी।
जितेंद्र ने नाली सफाई के लिए लेबरों को भेजा। आज एक नाला की सफाई की गई है। अभी वहां पर और नाली की सफाई बाकी है।उनको भी जल्द से जल्द सफाई करा दिया जाएगा. दूसरी और कांग्रेस पार्टी की महिला सचिव रेशमी निगार और डिमना बस्ती झारखंड कॉलोनी के बस्ती वासियों ने नाली और रोड को दिखाया बस्ती वासियों ने कहा नाली टूट चुकी है। जो तमाम गंदा पानी और रोड पर भर जाता है। अभी तक यहां रोड नहीं बना है। जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। अंसार खान ने बस्ती वासियों को बताया यहां के क्षेत्र में हमारे मंत्री बन्ना गुप्ता ने काफी काम करवाया है।और जो कुछ काम बाकी रह गया है उन्हें कल लिख कर दिया जाएगा मुझे उम्मीद है इंशाल्लाह बचा हुआ काम कराया जाएगा।
मौलाना अंसार खान ने तमाम तमाम बस्ती वासियों और घर घर जाकर लोगों से कहा नाले की सफाई हो चुकी है मैं तमाम बस्ती वासियों से अपील करता हूं कोई भी नाली में कचरा ना डालें अंसार खान और रेशमी निगार ने डोर टू डोर जाकर सभी से यही कहा कचरा नालियों में ना डालें और लेकिन बस्ती वासियों ने कहा यहां पर कोई गाड़ी कचरा उठाने को नहीं आती ना कोई बंदोबस्त किया गया है कचरे को कहां डाला जाए अंसार खान ने आश्वासन दिया सोमवार को नगर निगम के विशेष पदाधिकारी से बात करके कचरा ले जाने के लिए कोई समाधान निकाला जाएगा। मौलाना अंसार खान के साथ कांग्रेस महिला से सचिव रेशमी नगर और शमशी साथ थे।