आदित्यपुर : आदित्यपुर 2 कॉलोनी के रोड नंबर 3 निवासी स्कूल वैन चालक विजय कुमार ठाकुर का इकलौता पुत्र सुमित ठाकुर ने आईएएस के फाइनल एग्जाम में आल इंडिया रैंकिंग में 263वां रैंक हासिल कर आईएएस बना है। घर में खुशियों का माहौल है।सुमित बेंगलुरु में है और आईएएस की तैयारी भी वह वहीं रहकर किया है। सुमित जब रामकृष्ण मिशन स्कूल बिष्टुपुर से 2012 में मैट्रिक किया था तभी से उसका लक्ष्य यूपीएससी परीक्षा पास करना था और आईएएस बनने का सपना था। सुमित ने 11वीं राजेन्द्र विद्यालय से इंटरमीडिएट और कम्प्यूटर साइंस बीआईटी सिंदरी से 2018 में बीटेक किया है।
उसने बताया कि बीआईटी सिंदरी पास आउट के समय 3 बड़ी कंपनियों में उसका कैम्पस हो गया था लेकिन नौकरी करना उसे मंजूर नहीं था। सुमित ने बताया कि यह उसका तीसरा प्रयास था। पिछले साल 435वां रैंक मिला था जिसे उसने स्वीकार नहीं किया था। 2019 में पहले प्रयास में वह 3 नंबर से चूका था। सुमित बताते हैं कि इसे बूस्टअप तब मिला जब उसने भारत सरकार के स्मार्ट इंडिया हॉकथान में तीसरा रैंक मिला था। सुमित बताते हैं कि उसे दिल्ली की भीड़भाड़ पसंद नहीं था इसलिए उसने बेंगलुरु में रहकर खुद से तैयारी की। कोचिंग के रूप में उसने केवल जेनरल स्टडी के लिए 3 माह कोचिंग ली लेकिन उसे वह रास नहीं आया और वह कोचिंग छोड़कर खुद तैयारी करने लगा। सुमित के घर में पिता के अलावा घरेलू मां नीता ठाकुर और बडी बहन है जो शादीशुदा है।