पटना। बिहार में राजनीति सही नहीं चल रही है। कुछ दिनों जेडीयू और आरजेडी में सब ठीक ठाक नहीं चलने की बात आ रही थी, अब ये बातें सबके सामने आने लगी है। लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एक विधायक ने ही नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरकार चला रही तीन मुख्य पार्टियां JDU, RJD और कांग्रेस के बीच ऐसा लग रहा है सबकुछ सही नहीं चल रहा है।
कांग्रेस नेता कन्हैया के कार्यक्रम से तेजस्वी की दूरी बनाने के बाद अब JDU-RJD के बीच रस्सा-कस्सी की खबरें सामने आ रही हैं। हाजीपुर में RJD विधायक मुकेश रौशन ने कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार को निशाने पर ले लिया. महुआ से RJD विधायक मुकेश रौशन ने पुलिस महकमे में भ्रस्टाचार और शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है।
वो लगातार सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ आरोप लगाते नजर आते हैं जबकि उनकी पार्टी आरजेडी राज्य की सत्ता में भागीदार है. बीते दिन विधायक ने वैशाली पुलिस अधीक्षक से 24 घंटे के अंदर सदर थाने में तैनात थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार के ऊपर विभागीय कार्रवाई कर सस्पेंड करने की मांग की थी। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। धरने के दौरान विधायक ने आरोप लगाया कि शराब माफिया, बालू माफिया और भू माफिया से उनकी सांठगांठ है। जब भी कोई पीड़ित व्यक्ति सदर थाने में आवेदन लेकर जाता है तो वे बिना पैसा लिए प्राथमिकी दर्ज नहीं करते हैं।सदर थाना अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठे सत्ताधारी विधायक मुकेश रोशन ने आरोप लगाया कि वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर सदर थाना प्रभारी अस्मित कुमार के पास कई सारे आवेदन आए दिन आते रहते हैं। उनके द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है। जो पीड़ित थाने जाते हैं, उनसे बिना पैसा लिए वह FIR नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ कई लोगों ने यह भी सूचना दी है कि भूमाफिया से उनकी सांठगांठ है। उसके साथ-साथ बालू माफिया और शराब माफिया से सांठगांठ कर वह अवैध रूप से धन अर्जित कर रहे हैं।