जमशेदपुर : जमशेदपुर के भाजपा नेता अभय सिंह की जमानत याचिका को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई एक बार फिर से टाल दी गयी है. गुरुवार को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार हाजिर हुए. भाजपा नेता अभय सिंह का केस नंबर 25 था. पहले हाफ में 18वां नंबर तक की सुनवाई हो गयी थी. उम्मीद थी कि दूसरे पाली में जरूर सुनवाई आज हो जायेगी. लेकिन अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार के स्तर पर एक आवेदन दे दिया गया, जिसमें यह कहा गया कि चूकि सारे लोग हाईकोर्ट के जस्टिस की माता के निधन में शामिल होने के लिए चले गये है. इस कारण इसके लिए दूसरी कोई तिथि दी जाये।
वैसे आपको बता दें कि अभय सिंह का केस ही ऐसा है, जिसकी जमानत याचिका को लेकर होने वाली सुनवाई में खुद महाधिवक्ता या अपर महाधिवक्ता हाजिर होते है. सरकार के खिलाफ मुखर और प्रशासन की नीतियों का विरोध करने वाले अभय सिंह की जमानत याचिका को लेकर कई बार सुनवाई को टाल दिया गया है. अब 12 जुलाई को अगली सुनवाई की तिथि तय की गयी है. इस मामले में अभय सिंह के अलावा भाजपा नेता सुधांशु ओझा समेत अन्य लोग भी आरोपी है।