जमशेदपुर : 6 जुलाई को बाबा अमरनाथ बर्फ़ानी क़े दर्शन करने क़े पश्चात श्री शिव शक्ति परिवार क़े जत्था क़े कई भक्त लगातार दो दिनों क़े बारिश क़े वजह से बालटाल में फँसे हुए हैं, कुछ पंचतरणी में तो कुछ सोनमार्ग में और शेष भक्त रामवन में पुल टूटने क़े वज़ह से मीर बाजार क़े एफ. सी.आई गोदाम में ठहरें हुए हैं पर सभी कुशल हैं।
लगातार दो दिनों से 100% बारिश होने क़े कारण बाबा बर्फ़ानी क़े दर्शन अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई हैं।इस आकस्मिक मौसम परिवर्तन क़े वजह से शिव शक्ति परिवार के कुछ सदस्य अभी तक दर्शन नहीं कर पाएं हैं और मौसम खुलने क़े इंतजार में कुछ भक्तगण बालटाल में और कुछ भक्त पंचतरणी में डेरा डालें हुए हैं, यह समय भक्तों क़े लिए भक्ति,विश्वास और श्रद्धा की अनूठी परीक्षा की घड़ी हैं।
भक्तगण हर हाल में बर्फ़ानी शिवलिंग क़े एक झलक पाने को आतुर हैं। ऐसे परिस्थिति में कुछ भक्तों ने ट्रेन टिकट तक कैंसिल करा दिए हैं।बालटाल में लगे भंडारा में भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर भंडारा छक रहे हैं और सेवा भी दें रहे हैं। ज्ञात हो बाबा बर्फ़ानी क़े दर्शन क़े पश्चात श्री शिव शक्ति परिवार क़े भक्तगण 12 जुलाई को टाटा वापसी करेंगे।
“इसकी जानकारी बालटाल केम्प से श्री शिव शक्ति परिवार क़े महासचिव कैलाशी विजय शर्मा ने दी।”