– सावन के पहले सोमवारी पर शहर के शिवालयों में भक्तों के हुजूम उमर पड़ी बोल बम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।स्वर्णरेखा के दोमुहानी संगम से जल के भक्त मंदिर पहुच जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। महिलाएं एवं युवतियां भूखे प्यासे भगवान शिव की आराधना कर संध्या बेला में फलाहार कर अपने व्रत को तोड़ेगी ।कई महिलाएं 24 घंटे के उपवास रखी है ।उधर ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की आराधना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। लेकिन इस बार 2 महीने का पर्व है इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है।
Advertisements