जमशेदपुर : ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से नीट यूजी क्वालिफाईड छात्रों को, जिन्होंने जमशेदपुर की शान को बढ़ाया है, उन्हे सम्मानित करने के लिए महल इन सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त विजया जाधव,विशिष्ट अतिथि सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर परवेज आलम,ब्रह्मानंद हॉस्पिटल तामुलिया और डॉक्टर मोहम्मद रियाज़ करीम सिटी कॉलेज उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन अहसीन इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ अर्चना द्विवेदी ने किया ।विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर निधि श्रीवास्तव के द्वारा मुख्य अतिथि को शाल ओढ़ा कर कर सम्मानित किया। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान ने ट्रस्ट के क्रियाकलापों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। अपने गरिमापूर्ण भाषण में उपायुक्त ने महिलाओं को शिक्षा एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समान भागीदारी पर विशेष जोर दिया, साथ ही मेडिकल में जा रहे बच्चों को समाज के वंचित वर्ग के प्रति संवेदनशील हो कर उन्हें भी समाज मे आगे लाने में मदद करने की बात कही। ट्रस्ट की ओर से उपायुक्त विजया जाधव को पूर्वी सिंहभूम में सबर परिवार के बच्चों को गोद लेकर एडमिशन करवाना, जरूरतमंद लोगों के लिए गांव -गांव जाकर मेडिकल कैंप का आयोजन करना, खेल को बढ़ावा देना, इस प्रकार के सभी कामों को करने एवं प्रेरित करने के लिए एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर परवेज आलम ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे मेडिकल प्रोफेशन में सामाजिक भावना से अपनी पहचान बनाएं।
उपायुक्त के द्वारा नीट यूजी के छात्र छात्राओं में सुमेधा सिन्हा, हैका अशरफ,आमना तबस्सुम,शाजिया तसनीम,अपूर्व, मोहताशीम अशरफ,अमन अहमद,शहजेब आलम,अब्दुल मोइज आलम,युविका गुप्ता को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।।ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के साथ जुड़े रह कर सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए एमजीएम के डॉक्टर जहांजेब खान,संदीप टुडू,नफीस अख्तर एवं डॉक्टर लाल से इफ्तेखार आलम खान को भी सम्मान दिया।धन्यवाद ज्ञापन ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सैयद आसिफ अख्तर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में मतिनुल हक अंसारी,सैयद आसिफ अख्तर,आसिफ महमूद,ताहिर हुसैन,मोइनुद्दीन अंसारी,अफताब आलम, सामू खान का बड़ा योगदान था।