जमशेदपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने लगातार मिल रही सूचना के आधार पर छापेमारी कर गम्हरिया अंचल के अमीन राज किशोर भगत को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है. गुरुवार को एसीबी की कार्रवाई से अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया. फिलहाल एसीबी की टीम अंचल अमीन को अपने साथ जमशेदपुर ले गई है. वहां पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि दिन के करीब 11:00 बजे सादे लिबास में एसीबी की टीम अंचल कार्यालय पहुंची और अंचल अमीन राज किशोर भगत को 10 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ दबोच लिया और सीधे अपने साथ ले गई।
नक्शा देने के लिए मांगी थी रिश्वत…
वादी मनोज ने एसीबी की टीम को बताया था कि उन्होंने जमीन की नापी के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था. 20 मई को अमीन राजकिशोर द्वारा जमीन का सीमांकन किया गया. इसके बाद भी जमीन का नक्शा उन्हें नहीं दिया जा रहा था. जब वे कार्यालय पहुंचे तो अमीन राजकिशोर ने नक्शे के लिए 15 हजार रुपये की मांग की पर अंत में 10 हजार रुपये में मान गए।