जमशेदपुर : श्री नीलकंठ महादेव संघ की ओर से सावन की दूसरी सोमवारी को ओल्ड बाराद्वारी मैदान में भजन संध्या सह विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. भोजपुरी गायक शुभम भास्कर के भोले गीत से इसका आगाज हुआ. उन्होंने तू ही कहीं राम है, तू ही कहीं श्याम गीत को जैसे ही आवाज दी, तो दर्शक भी सुर में सुर मिलने लगे और उनके साथ साथ झूमने लगे. फिर तो बाबा भोले के गीतों का माहौल ही बन गया और सभी भक्त भोले ही भोले की भक्ति में लीन हो गए. मंच से वे गा रहे थे. नीचे से भक्त और दर्शक झूम और गा रहे थे।
गायक भास्कर ने अइले बाबा के नगरिया जल चढ़इबै करी हो, रघुकुल रीति सदा चली आयी गीतों की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद गायिका स्नेहा सरगम भोले के गीतों की इस महफिल को आगे ले गयीं. उन्होंने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में 10 फीट का शिवलिंग बनाया गया था. जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. जिसे श्रद्धालु बार-बार निहार रहे थे. विशाल भंडारे में शहरभर के लोग शामिल हुए. महिला- पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी. कार्यक्रम में विनोद सिंह, राजकुमार सिंह, राकेश्वर पांडेय, नीरज सिंह, राजीव रंजन सिंह, बंटी सिंह, चंद्रगुप्त सिंह, आनंद बिहारी दूबे, कविता परमार, रामचंद्र सिंह व अन्य सहित कई जाने माने नेता शामिल हुए।