कटिहार। बिहार के स्कूलों इन दिनों मारपीट की खबरें खूब आ रही है। कहीं बच्चों के अभिभावक शिक्षक को पीट रहे हैं, तो कहीं शिक्षक ही आपस में मारपीट कर रहे हैं। माला कटिहार का है, जहां हेडमास्टर और शिक्षक में मारपीट हो गयी। अब इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिये हैं। हेडमास्टर के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मामला कुरसेला थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सर्वोदय कुर्सेला का है। जहां विद्यालय के प्रिंसिपल चंद्रशेखर आचार्य ने अपने ही विद्यालय के संस्कृत विषय के नव पदस्थापित शिक्षक अभय कुमार से आपसी कहासुनी के दौरान आक्रोशित होकर उनके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया।
स्कूल के हेडमास्टर चंद्रशेखर आचार्य ने अपने कक्ष में पहले तो अपने ही सहायक शिक्षक अभय कुमार के साथ विवाद किया और फिर प्रधानाध्यापक ने सहायक शिक्षक अभय कुमार के गाल पर जोड़दार तमाचा जड़ देते हैं। दोनों के बीच हाथापाई होने लगता है और इसी बीच कक्ष में उपस्थित एक महिला सहायक शिक्षिका दोनों का बीच बचाव करते हुए प्रधानाध्यापक को शांत करने लगती है. इसके बावजूद भी प्रधानाध्यापक अपने सहायक शिक्षक को जान मारने की धमकी देते हुए अभद्र शब्द का प्रयोग करते हैं।
देखे वीडियो
ये हेडमास्टर है या गुंडा है ?
कटिहार के कुर्सेला सर्वोदय स्कूल के हेडमास्टर की दबंगई देखिए, सहायक टीचर को जड़ दिया थप्पड़ और दे दी जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के आदेश #Bihar #BPSC #Katiharpic.twitter.com/ywHhgO41NI— Karan Kumar (@KaranKne) July 24, 2023
प्रधानाध्यापक की दबंगता को कि ये इतने पर भी नहीं माने अपने हाथ में छड़ी भी उठा लिए हैं। महिला सहायक शिक्षिका दोनों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ। इस बीच स्कूल के शिक्षक ने अपने मोबाइल में पूरे घटना वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
फिलहाल कटिहार जिला शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो का पुष्टि करते हुए कुर्सेला प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सर्वोदय ग्राम तिंघरिया का होना बताया है. इसकी जांच का जिम्मा संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है और जांचोपरांत दोषियों पर कारवाई करने की बात बताया जा रहा है।