दुमका : जिले के बासुकीनाथ धाम स्थित नंदी चौक पर अज्ञात अपराधियों ने मानगो के 40 वर्षीय अमरनाथ सिंह को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वे लोग बोलबम की यात्रा पर आए थे. बाबाधाम और बासुकीनाथ में पूजा कर वापस अपने घर जमशेदपुर के मानगो स्थित कृष्णा नगर जा रहे थे. चाय पीने के लिए वे लोग नंदी चौक पर रुके. इसी बीच वहां आए तीन अज्ञात अपराधियों ने अमर सिंह पर गोली चला थी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गोली मारने के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए।
कांवड़िए के वेश में आया अज्ञात अपराधीयों ने हथियार निकाल कर कनपटी से सटाकर करीब छह- सात राउंड फायरिंग कर निकल भागे। फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस पदाधिकारी, स्थानीय लोगों ने व अन्य ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक उमाकांत मेहरा ने अमरनाथ सिंह की मृत्य की पुष्टि कर दी।
घटनास्थल पर मौजूद मृतक के भतीजे मनीष कुमार ने बताया कि कांवड़िये के भेष में आए अपराधी ने झोले से हथियार निकाल कर वारदात को अंजाम दिया और भागने में सफल रहा. मामले की जानकारी मिलने पर वारदात स्थल पर जरमुंडी थाने के पुलिस निरीक्षक दयानंद साह, एसआई अनुज कुमार यादव, एएसआई योगेंद्र शर्मा, अशोक कुमार, बासुकीनाथ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मंटू लाहा, उपाध्यक्ष अमित कुमार साह उर्फ छोटू साह सहित स्थानीय ग्रामीण सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गए।
मृतक के साथ आये मित्र ब्रजेश सिंह ने बताया कि मृतक का जमशेदपुर में जमीन व्यवसाय से जुड़ा कारोबार है, मृतक के जमशेदपुर में कई आपराधिक इतिहास हैं। साथ ही मंत्री बना गुप्ता से भी नजदीकी है।