मुहर्रम हादसा : मुहर्रम के जुलूस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक ताजिया जुलूस में करंट दौड गई। इस वजह से कई लोग इसकी चपेट में आ गये. घटना बांका जिला के सुइया थाना क्षेत्र की है।
बांका में मुहर्रम 2023 को लेकर निकाले गए जुलूस में करंट की घटना से हड़कंप मच गया. ताजिया जुलूस के दौरान करंट लगने से 10 लोग झुलस गए. घटना सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुवसार पंचायत के अबरखा गांव के पास की है. जहां जुलूस के दौरान ताजिया बिजली के तार में सट गया और इस दौरान करंट लगने से कई लोग झुलस गए. देखते ही देखते भगदड़ मचने की स्थिति बन गयी. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे में घायल सभी लोग जेरुआ गांव के रहने वाले हैं. जिन्हें इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, लोग बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल हुए थे. ताजिया निकाला गया और अचानक एक तार में ताजिया सट गया. जिससे करंट ताजिया में दौड़ गया।