मुज्जफरपुर : जिले के कांटी इलाके के छपरा धर्मपुर गांव में में बिहार पुलिस के बीएमपी जवान विपेद्र कुमार सिंह की जमीन विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. इस हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने हाईवे जाम कर हंगामा कर दिया और आगजनी करते हुए घंटों तक जाम रखा. जिले के कांटी थाना क्षेत्र के छपरा यदु धर्मपुर गांव में भूमि विवाद में घर आए एक जवान की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दीपेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है।
बताया गया कि शुक्रवार की शाम दीपेंद्र छुट्टी लेकर घर आए थे। इसी बीच शनिवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर पट्टेदारों से उनका विवाद हुआ। इसी में लाठी-डंडे के साथ जमकर हुई मारपीट में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
दरअसल, जिले के कांटी थाना क्षेत्र के छपरा निवासी विपेंद्र सिंह बिहार पुलिस में हवलदार के पद पर है। वो बीएमपी 14 पटना में पोस्टेड है। आज (शनिवार) को वो अपने घर के पास टहल रहे थे। तभी उनके पड़ोसी राकेश, राहुल, आशुतोष, शिवम, बालेश्वर सिंह, रानी देवी, रीता देवी व कई अन्य लोग लाठी, डंडा और लोहे का रॉड लेकर आए और उनकी जमकर पिटाई करने लगे। ऐसे में विपेन्द्र बेसुध होकर जमीन पर गिर गए।
बाद में स्थानीय लोगों द्वारा विपेंद्र के परिजन को मामले की जानकारी दी गई। आनन फानन में सभी मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को हाईवे पर रख कर हाईवे को जाम कर दिया।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद, कांटी थानेदार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित परिजनों को शांत करवा कर आवागमन शुरू करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।