जमशेदपुर : मानगो खड़िया बस्ती के रहने वाले शंभू शर्मा 11 जून को रात्रि 9:00 बजे टाटा कटिहार एक्सप्रेस से जसीडीह के लिए रवाना हुए थे। वें जसीडीह नहीं पहुंचे लेकिन उनके मोबाइल से उनके बेटे के मोबाइल में बार-बार अपराधियों के द्वारा फोन कर पैसे की मांग की जा रही है। पीड़ित परिवार उलीडीह थाने में जाकर शिकायत दर्ज किया लेकिन थाने वाले ने मुकदमा दर्ज नहीं कर मोबाइल का लोकेशन निकाला मोबाइल का लोकेशन जामताड़ा में बताया गया।
पीड़ित परिवार के साथ भाजपा नेता विकास सिंह एसएसपी कार्यालय जाकर मामले की लिखित शिकायत कर शंभू शर्मा की बरामदगी मांग की। शंभु शर्मा के मोबाइल से शंभू शर्मा के बेटे के मोबाइल में फोन कर बार-बार अकाउंट में रुपए डालने की मांग की जा रही है अपराधी का कहना हैं कि पैसा डाल दीजिएगा तो आपके पिताजी को छोड़ दिया जाएगा। परिवार पूरी तरह डर गया है कि कुछ बड़ी घटना घट जाए।
दो दिन हो गए पिताजी से किसी प्रकार का संपर्क परिजनों को नहीं हुआ जिससे उनकी चिंता बढ़ गई। विकास सिंह ने जिला प्रशासन से मांग किया कि मामले की गंभीरता से लेते हुए ससमय अविलंब करवाई करें अन्यथा कोई बड़ी घटना घट सकती है। वरीय आरक्षी अधीक्षक के कार्यालय में मुख्य रूप से विकास सिंह, चंदन शर्मा, किशोर शर्मा, शीतल रजक, विजय प्रसाद, विरेंद्र शर्मा, विक्की शर्मा, दुर्गा दत्ता, राहुल गुप्ता, अशोक शर्मा, अजय लोहार सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।