जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. गैंगस्टर अखिलेश सिंह का साथी कन्हैया सिंह गुरुवार को जेल से रिहा हो गया. कन्हैया सिंह रिहा होने के बाद वापस अपने बागबेड़ा स्थित घर गया. वहां वह आया. देर रात तक वह घर पर ही था. करीब छह माह के बाद वह जेल से रिहा होने के बाद राहत की सांस ली. लेकिन अचानक से देर रात को पुलिस की टीम ने दबिश दी और उसको फिर से घर से गिरफ्तार कर लिया. कन्हैया सिंह पर हत्या, आर्म्स एक्ट समेत कई तरह के मुकदमे दायर है. वह पिछले दिनों पुलिस के हत्थे चढ़ा था।
बागबेड़ा में फायरिंग समेत अन्य घटनाओं केnबाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया था और पैदल चलाकर साकची में उसको जेल भेजा गया था. इसके बाद करीब छह माह बाद वह जेल से रिहा हुआ. उसको हाईकोर्ट से जमानत मिली, जिसके बाद वह बाहर आया, लेकिन फिर से उसको अरेस्ट किया गया है. हालांकि, उसको हिरासत में लिया गया है या गिरफ्तारी, यह पुलिस नहीं बता रही है. वैसे सूत्र यह भी बता रहे है कि पुलिस ने उसको हिरासत में लिया है ताकि उसको शहर से बाहर रखा जा सके या सीसीए लगाकरकर फिर से जेल भेजा जा सके. इसके लिए भी कोशिश की जा रही है. कन्हैया सिंह से पूछताछ करने के लिए जिला पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे है।