Loktantrasavera news : हर साल अगस्त के पहले रविवार को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (Friendship day) मनाया जाता है। इसी लिए अगस्त के महीने को खास दोस्ती के नाम समर्पित किया गया है । इस लिए हम आज के दिन की ही बात करेंगे। कहते हैं दोस्ती(Friendship) का रिश्ता ही दुनिया में एक इकलौता ऐसा रिश्ता होता जिसे इंसान खुद बनाता है।
इस दिन लोग अपने दोस्तों से मिलते हैं और अपनी यादों को ताजा करते हैं। कई तो एक दूसरे को गिफ्ट तक देते हैं। तो कई दिन को यादगार बनाने के लिए पार्टियां तक करते हैं। भारत में भी इस दिन का विशेष महत्व है। खासर युवा इसे विश करते नजर आते हैं।
फ्रेंडशिप डे का क्या है इतिहास:
Friendship Day को सालों से मनाया जा रहा है. पहली बार 1958 में फ्रेंडशिप डे मनाया गया था। पराग्वे में 30 जुलाई 1958 को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने का प्रस्ताव पेश हुआ था। संयुक्त राष्ट्र ने 2011 में 30 जुलाई को आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस घोषित किया था। लेकिन भारत समेत कई देश फ्रेंडशिप डे को अगस्त महीने के पहले रविवार के दिन मनाते हैं।
फ्रेंडशिप डे का क्या है महत्व :
जीवन में दोस्तों के महत्व को दर्शाने के लिए फ्रेंडशिप डे (Friendship day 2023) मनाया जाता है। क्योंकि वो दोस्त ही हैं जो, हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ देते हैं। सच्चे दोस्त हमारी जीत का जश्न मनाएंगे और मुश्किल की घड़ी में सहारा बनने के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे। दोस्ती एक ऐसा खूबसूरत रिश्ता है जिसमें उम्र, रंग और जाति की कोई बंदिश नहीं। इसलिए फ्रेंडशिप डे के मौके पर आज अपने खास दोस्तों की सराहना करें, जीवन में उनके मूल्य को बताएं, उन्हें गिफ्ट दें और उनके साथ समय बिताएं।
फ्रेंडशिप डे इमेज भेजें :
Happy Friendship Day के दिन अगर आप कहीं दूर हैं और अपने दोस्त से नहीं मिल पा रहे हैं तो उसे सुंदर इमेज के साथ हम अपनी भवनाएं व्यक्त कर सकते हैं। दोस्त के नाम पर कुछ अच्छी लाइनें लिखकर भी उसे सेंड कर सकते हैं। कुछ पुरान दिनों को यादों को ताजा करने वाली इमेज भी दोस्त के साथ शेयर कर सकते हैं।