जमशेदपुर : ग्रामीण किसान सब्जी विक्रेता संघ के तत्वावधान में हरमोहन महतो के नेतृत्व में सब्जी बेचने वालों ने उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर, उपायुक्त के नाम एक मांग पत्र सौपा. इस संबंध में झारखण्ड आंदोलनकारी नेता हरमोहन महतो ने कहा बर्षों से कदमा सब्जी बाजार के अंदर जगह नहीं मिलने के कारण बाहर रोड नंबर 4, रोड नंबर 21 के किनारे बैठेकर सब्जी बचते हैं. पिछले कुछ दिनों से टीस्को गुंडा पार्टी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें बैठने नहीं दिया जा रहा है, मारपीट, गाली देकर, धमकी
देकर, सब्जी विक्रेताओं से जबरन वसूली करते हैं. पूर्व में सब्जी विक्रेताओं को बाजार के अंदर ज़मीन आवंटित किया गया था, परंतु अब उस स्थान पर असामाजिक तत्वों द्वारा उक्त स्थान मछली विक्रेताओं को बैठा दिया गया. इसलिए सब्जी विक्रेताओं के लिए जमीन की समस्या उत्पन्न हो गई है. युवा नेता प्रणव महतो ने कहा अगर हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब सब्जी विक्रेताओं को सब्जी बचने से रोका गया या उन्हें परेशान किया गया तो बोडाम, पटामदा, डोबो, उत्तमडीह, बासुदा, बोन डीह, सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जमशेदपुर आने वाले सब्जी रोक दिया जाएगा.
कुड़ुमी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विशाल महतो ने कहा आदि वासी मूलवासि, ग्रामीण सब्जी विक्रेताओं को परेशान किया जायेगा तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर कार्तिक चंद महतो, तरनी महतो, नियति देवी, मृत्युंजय महतो, धीरेन सेना, विद्याधर महतो, सूरज महतो, विकास महतो, रॉबिन महतो, शम्भु प्रामाणिक, विष्णु देव महतो, रमेश मुंडा, गणेश महतो सहित विभिन्न क्षेत्रों के सब्जी विक्रेता उपस्थित थे।