JAMSHEDPUR-POLICE-SUCCESS : परसुडीह से बागबेड़ा का खतरनाक अपराधी अपने साथी व पिस्तौल, कारतूस समेत गिरफ्तार… अपने प्रतिद्वंदी को मारने के फिराक में घूम रहा था….
जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में जमशेदपुर के परसुडीह थाना की पुलिस ने बागबेड़ा लाल बिल्डिंग के रहने वाले अनुप चक्रवर्ती उर्फ अनुप बंगाली और उसके साथी परसुडीह हलुदबनी कमायनी रोड निवासी भीम गागराई को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने एक देशी लोडेड पिस्तौल, दो मैगजीन, चार राउंड जिंदा गोली और एक बिना नंबर प्लेट के काले रंग का हीरो स्पेलेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि परसुडीह थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि बागबेड़ा के रहने वाला अनुप चक्रवर्ती नामक अपराधकर्मी कुछ दिनों पहले जेल से छूटा है और अपने प्रतिद्वंदी डोमिनी का हत्या करने के उद्देश्य से आर्म्स लेकर अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से हलुदबनी में घुम रहा है. उक्त सूचना के आलोक में परसुडीह पुलिस ने छापामारी की और उसको हथियारों के साथ गिरफ्तार किया, जहां से वह एरिया में भीम गागराई के साथ घुम रहा था. नामोटोला हलुदबनी दुर्गा मंडप के पास से उसको।
गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ चांडिल रेल थाना, बागबेड़ा, बिष्टुपुर, जुगसलाई, साकची, बागबेड़ा, चाकुलिया रेल थाना, आरपीएफ पोस्ट अनारा, बर्मामाइंस, गम्हरिया थाना क्षेत्र, पुरुलिया समेत अन्य इलाकों में केस दर्ज है।
जमशेदपुर : बागबेड़ा से पुलिस ने तीन अपराधियों को दो देशी कट्टा, तीन जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अपराधियों में एक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला अजय वाल्मिकी है, जो बागबेड़ा गुदड़ी बाजार हरिजन बस्ती में रह रहा था। इसके अलावा बर्मामाइंस का…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां 72 घंटे के अंदर परसुडीह पुलिस ने महेश दुबे हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोल्डर को भी जप्त किया है. फरवरी 2022…
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी नामोटोला में विजय साव की गोली मारकर हत्या करने के मामले मे पुलिस टीम ने साजिशकर्ता समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा एसएसपी किशोर कौशल की ओर से मंगलवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया गया. गिरफ्तार…