जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना की पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को दो पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिन तीन लोगों को पकड़ा है, उसमें जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला नीरज सिंह उर्फ भगिना, जमशेदपुर के उलीडीह सूर्य मंदिर के पास रहने वाले राजकुमार मुखिया उर्फ राज बच्चा और बिहार के छपरा जिला के तरैया के रहने वाले कृष्णकांत कुमार उर्फ गोलू शामिल है. नीरज सिंह उर्फ भिगना के खिलाफ हत्या, आर्म्स।एक्ट समेत कई संगीन धाराओं के तहत दस अलग-अलग केस विभिन्न थाना में दायर है।
वहीं, राजकुमार मुखिया उर्फ राज बच्चा के खिलाफ दो आपराधिक मुकदमा दायर है. पुलिस ने बताया कि एमजीएम थाना प्रभारी राजू कुमार को यह सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एनएच 33 पर है. इसके बाद पुलिस ने चारो ओर।चेकनाका लगाया. एमजीएम थाना।क्षेत्र के सिमुलडांगा चौक स्थित।एनएच 33 के पास पुलिस छापामारी की, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार।किया. इन सारे लोगों के।खिलाफ हत्या, डकैती, रंगदारी, अपहरण, फायरिंग जैसे कई।संगीत मामले दर्ज है. एमजीएम, मानगो,साकची और घाटशिला थाना में यह केस दर्ज है।